जीत
हम जीत इस पर पायेंगे।
हम हार नहीं मानेंगे,------।
हारना सीखा न हमने,
दानव बड़े टकराये हमसे।
मानव हैं हम, श्रेष्ठतम हैं,
जीवों में उत्तम हैं सभी हम।
हारे नहीं युग में किसी भी,
वायरस ये चीज क्या है?
काल से भी नहीं हारेंगे।
हम जीत इस पर पायेंगे,
हम हार नहीं मानेंगे,----।
जैसा हो अपना कर्मपथ,
कंटकों से परिपूर्ण हो।
चलकर सहज भाव से ,
करके निज कर्त्तव्य हम।
अपने अपने कर्म करके,
जीतपथ हासिल करेंगे।
हम जीत इस पर पायेंगे,
हम हार नहीं मानेंगे,----।
कठिन पर अप्राप्य नहीं,
जीत हासिल हमें होगी।
वायरस कोरोना नष्ट करें,
हम सबने यही ठानी है।
मानव ही कुछ राक्षस बने,
उनका ही यह कुटिलता।
हम जीत इस पर पायेंगे,
हम हार नहीं मानेंगे,----।
No comments:
Post a Comment
आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.