Thursday, May 18, 2017

काश दूध बन जाती

17.05.17
सुनो,
तुम्हें सिर्फ़
और सिर्फ़ प्रेम-
प्रेम और प्रेम...
ही दिखता है????
मेरी गहरी आँखों की
गहराई में,
डूबते उबरते हो न तुम,
हमेशा
मुझमें,
मुझको ही ख़ोजते रहते हो,,
सदा से ही तुम,
मगर
मैं हमेशा
तुम्हें मिलती हूँ-
उस कटे पेड़ की पीड़ा में
जिसकी छोटी सी टहनी भी
परोपकार को उतावली हो
फल जाती है कुछ फल
मरने से पहले......
मिलती हूँ मैं तुम्हें
उन सूखे स्तनों में
जिनकी चाहत है कि
ख़ून की हर बूँद भी
काश दूध बन जाती
और
एक बच्चा शायद भूखा
न मरता.....
मुझे तुम पाते ही हो हमेशा-
उस बूढ़ी माँ की
फटी बिवाइयों में
जो रिसते दर्द औ' ख़ून को
प्लास्टिक की बोतल का
सहारा दे
किसी तरह लंगड़ाती है.....
सुनो
मेरी आँखों की गहराई में छुपी पीड़ा
तुम क्यों नहीं देखते
कुछ गहरे उतरो न कभी तो
मुझमें तुम
मैं तल पर ही मिलूँगी तुम्हें
कभी पूरा डुबो तो सही,,,,,

शुचि भवि.................        फ़ेसबुक से साभार

Wednesday, May 17, 2017

हम सबको हैं चाहते, सबसे अपनी प्रीति

हम सबको हैं चाहते, सबसे अपनी प्रीति।

अपने दिल पर किसी को, नहीं मिली है जीत॥



स्वार्थ हित है मित्रता, उठात पल में शस्त्र।

गला काटने को यहां, बनाते हैं बस मित्र॥



शत्रुओं के गृह बसें, वहीं रहे आबाद।

साथ चलें वह मित्र है, उनकी ना की माद॥



जो अपना हुआ नहीं, क्यों करता तू याद।

पथ अपने पर चल सखे, ना कोई फ़रियाद॥



अपनी चादर देखकर, अपने पैर पसार।

अपनी कमाई देखकर, रोटी और अचार॥



लूट सके तो लूट ले, खुशियों की बरसात।

चाहत उतनी ही करो, जितनी है औकात॥



जिसके पास जाओगे, मारेगा वह चोट।

सबके अपने हित जुड़े, ना है उनका खोट॥



मित्र का विलोम शत्रु है, पढ़ते आये लोग।

शत्रु मित्र के मध्य भी, होता है कुछ जोग॥



सम्बन्ध किसी से बनें, चार बार तू सोच।

सुरक्षित दूरी पर रहो, वरना आवे मोच॥



जैसे हम हर वस्तु का, नहीं लगाते भोग।

सबसे ना हो मित्रता, सही कहत हैं लोग॥



फ़ेसबुक की है मित्रता, करना ना विशवास।

दूर के ही ये मित्र है, कभी न आयें पास॥


Monday, May 15, 2017

सबकी अपनी राह है, सबकी अपनी चाह

खड़े बीच बाजार में, ना है कोई चाह।

सुन्दर की पहचान ना, चलते हैं बस राह॥



नहीं किसी से प्रेम है, नहीं है कोई भय।

बतियाते सबसे चलो, यही जीवन की लय॥



हम जिस पथ के पथिक है, साथ न कोई आय।

धोखा देकर साथ का, चोट मारकर जाय॥



सबसे गहरा घाव दे, विश्वासघात की चोट।

हमने इसको भी सहा, ना विश्वास को वोट||



केवल पुस्तक मित्र है, राह रही आवास।

साथी आयें, छोड़ दें, अपना यही लिवास॥



साथ हमारे वह चले, जिसको और न चाह।

झूठ कपट को छोड़कर, सच को कहता वाह॥



वर्षों हमें हैं हो गये, पग-पग फ़सते जाल।

फ़सता है वह ही यहां, चलता टेढ़ी चाल॥




हम पर अब तक ना चला, कभी किसी का जाल। 

कोई उसका क्या करे, जो खुद का ही काल॥



नहीं चाह हमको मिलें, धन, पद, यश, सम्बन्ध।

चाह हमारी एक ही, मिले न मन का अन्ध ॥



सबकी अपनी राह है, सबकी अपनी चाह।

धोखा देते फ़िर रहे, स्वयं मिलत है आह॥



Sunday, May 14, 2017

कर्तव्य बिना अधिकार

सुन्दर सुन्दर चाहते, कुकर्म करके लोग।

कर्तव्य बिना अधिकार, वे करते उपभोग॥



जो पाया खोया सभी, ना संचय दरकार।

जो चाहो वह लूट लो, लुटने को तैयार॥



प्रेम सभी से चाहते, ना देने को तैयार।

लेन देन से ही चले, यह जीवन व्यापार॥



हम तो यह हैं चाहते, सबको मिलता प्यार।

चाहने से कुछ होत ना, होता है व्यापार॥








Saturday, May 13, 2017

सीधे पथ पर पथिक यहां, लोग करत हैं घात

सीधे पथ पर पथिक यहां, लोग करत हैं घात।

कुटिल चाल छलना करत, लेते फ़ेरे सात॥



हम ना धोखेबाज हैं, करते नहीं शिकार।

हानि लाभ चिन्तन नहीं, ना करते व्यापार॥



झूठ और छ्ल के लिये, नर-नारी तैयार।

एक दूसरे से कभी, कर न सकत हैं प्यार॥



जो भी धोखादेत हैं, वो है धोखेबाज।

झूठ बोल छलना करें, सजन सजें ना साज॥



दो लाइन में हम करें, आसमान की बात।

फ़ेसबुक पर मिलत यहां, ना किये मुलाकात॥



दोहा छोटा छ्न्द है, हम करत हैं पसन्द।

ना कोई छलना यहां, ना कोई है फ़न्द॥

Thursday, May 11, 2017

जिसको जाना जाय

हमारे साथ चल सके, साथ हमारे आय।

अपना पथ ना हम तजे, जिसको जाना जाय॥



जो सबका ही मित्र है, नहीं किसी का होत।

चन्द और सूरज हुए, कभी किसी की जोत॥



हम साथी थे चाहते, उनकी चाह गुलाम।

लुटकर भी हम बढ़ रहे, करते हुए सलाम॥



कोई अपना ना हुआ, सब स्वार्थ के दास।

सच राही से चाहते, रहे असत के पास॥



मैं पथ का बस पथिक हूं, नहीं कहीं है गेह।

ठोकर से आगे बढ़ा, बाधा बना सनेह॥



ना लाया पाया यहीं, सब कुछ जाऊं छोड़।

जीवन पथ अपने चला, नहीं किसी से होड़॥



स्वारथ हित जो चाहते, नहीं हैं तेरे मित्र।

निस्वार्थ हों यदि शत्रु भी, खींच उन्हीं के चित्र॥



पथ के बाधक मित्र जो, साथ न उनका देख।

शत्रु के सहयोग से तू, लिख विकास आलेख॥



जो मिलता इस राह में, करना ना तू चाह।

अपने पथ तू आगे बढ़ ले, कर ना तू परवाह॥



कुछ करने से मिलत है, कुछ यूं ही मिल जात।

कीया वह अपना रहा, बाकी यूं ही जात॥



जग में सब कुछ मिलत है, जो जिसके है जोग।

जिसने जितना कर लिया, उतना मिलता भोग॥



अपने को न लगाव है, ना कोई है आश।

सच की बस चाहत रही, ना सुननी बकवाश॥



जग में सब मिल जात है, करते हैं जो कर्म।

झूठ बोल छलना करें, मिलती केवल शर्म॥



जो खाई हैं खोदते, गिरते खुद ही लोग।

कुआ खोद ही जगत में, हो जल का उपभोग॥



करवा चौथ व्रत करे, पति का मूल विनाश



धन को ठग हैं लूटते, लुट न सके विशवास।

जो विश्वास को लूटते, कोई आस न पास॥


प्रेम भाव इस जगत में, छीन सके ना कोय।

जिसको है यह मिल गया, चाह और ना होय॥


प्रेम समर्पण करत है, छीन किया बेहाल।

सीधे पथ के पथिक हम, तुम्हारी टेढ़ी चाल॥


धोखा देकर फ़ांसकर, किया बड़ा उपकार।
मोह पाश से छूटकर, कर्म करें साकार॥

चाहा था खुश रख सकें, साथ साथ हो व्यस्त।
छलना कर तुमने किया, सुख्ख हमारा अस्त॥

पत्नी बन कर छल रहीं, पति से खेलें खेल।
यारों संग मस्ती करत, शौक बनात रखेल॥

मस्ती में व्रत करत हैं, मस्ती के उपवास।
करवा चौथ व्रत करे, पति का मूल विनाश॥

झूठ बोलते, ठगत नित, लें ईश्वर का नाम।
धन की खातिर बेचते, इज्जत औ ईमान॥

चाहा था अब करेंगे, कुछ उपयोगी कर्म।
हवन करते हाथ जले, बचा रहे अब चर्म॥

चिन्तन मन्थन व दर्शन, हमारे हुये फ़ेल।
नारी के षडयन्त्र फ़स, चख कानूनी खेल॥

Monday, May 1, 2017

जीते है कह वाह

सब हमको है सीख दें, स्वीकारे ना एक।

हम भी पथ से ना डिगें, यही हमारी टेक॥


पास में हमरे आकर, लूटा करते यार।

सकंट में वो डालकर, कहते करते प्यार॥


प्राण हरन को आ गये, लेत प्रेम का नाम।

ऐसा प्रेम न चाहिये, नहीं प्रेम से काम॥


गले लगा समझत रहे, जिनको अपने मित्र।

लूटन को खींचत रहे, वही हमारे चित्र॥


कदम कदम संकट यहां, कदम कदम है राह।

साथ न कोई चलत है, जीते है कह वाह॥