Saturday, February 25, 2017

प्रेम उपकरण ठगी का

ऐसा साथी चाहिए, ऐसी चाहत मित्र।

कुछ न छिपाए, सब सुने, पारदर्शी हो चित्र॥



सच कहने की चाह है, श्रोता चाहूं एक।

सच को कह व सुन सके, मिली न कोई टेक॥



सम्बन्धों की भीड़ में, मिला न मुझको एक।

मन की कह औ सुन सकूं, मिलता कोई नेक॥



प्रेम उपकरण ठगी का, बेच रहे हर रोज।

मैं इसको ढूढ़न चला, पूरी न होती खोज॥



प्रेम नाम पर मिलत हैं, मिलते हैं बस गात।

अन्दर अन्दर कोसते, पीछे करें उत्पात॥

Wednesday, February 22, 2017

सच आत्मा का भोज है, बढ़ता नर का तेज

प्रेम नहीं जग में मिले, नर गरीब यदि होय।

प्रेम जाम जिसने पिया, और अमीर न कोय॥



अन्दर अन्दर काटते, करें प्रेम की बात।

सावधान तू दूर रह, छिप करते हैं घात॥



अपनी धुन में सब लगे, सुनत न कोई बात।

झूठ बोल कर ठग रहे, प्रकट मिलत कह तात॥



सच आत्मा का भोज है, बढ़ता नर का तेज।

झूठ बढ़ाता बोझ है, चिन्ता की सजी सेज॥



सच का ही आंचल गहे, दुश्मन हो संसार।

घर की भी अब चाह ना, धोखे बारंबार॥



ठोकर खाकर सभलते, लगे भले ही चोट।

निर्भय हो विचरण करें, नहीं किया है खोट॥



कर्तव्य कर, फ़ल चाह ना, सस्ता बिकता प्रेम।

प्रेम नाम ठगते यहां, कहते उसको गेम॥