तुम्हें छोड़ नहीं पायेंगे
हम तुम्हें प्यार करते हैं, इतना, तुम्हें छोड़ नहीं पायेंगे।
जब तक, तुम नहीं चाहोगी, हम राहों में नहीं आयेंगे।।
नयनों में ही, नहीं बसी हो।
दिल के अंदर, तुम्ही सजी हो।
तुम्हारे बिना, ये जीवन कैसा?
प्रेम से प्यारी, मेरी सखी हो।
तुम्हारे सपनों की खातिर, हम, जीवन भर सो जायेंगे।
हम तुम्हें प्यार करते हैं, इतना, तुम्हें छोड़ नहीं पायेंगे।।
पीछा तुम्हारा, कभी न करेंगे।
तुम्हें देखकर, नहीं, आह भरेंगे।
तुमको खुशियाँ, मिलती रहें बस,
जीवन पथ पर, अकेले चलेंगे।
तुम्हारे पथ पर, पुष्प सजायें, प्रेमी को, गले लगायेंगे।
हम तुम्हें प्यार करते हैं, इतना, तुम्हें छोड़ नहीं पायेंगे।।
तुम्हें न कभी, मजबूरी हो।
सुविधा मिलें, जो, जरूरी हो।
पथ में, न आये, कोई बाधा,
इच्छा हमारी, यह, पूरी हो।
रहो कहीं भी, आनंद से चहको, हम तुम्हें देख मुस्कायेंगे।
हम तुम्हें, प्यार करते हैं, इतना, तुम्हें छोड़ नहीं पायेंगे।।
No comments:
Post a Comment
आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.