कानूनों का जाल नहीं है
प्रेमी प्रेम लुटाता पल पल, पाना उसको माल नहीं है।
प्रेम में नाप-तौल ना होती, कानूनों का जाल नहीं है।।
चाह नहीं, चाहत नहीं।
राह नहीं, राहत नहीं।
समर्पण है, माँग नहीं,
आह नहीं, आहत नहीं।
प्रेम है जीवन, प्रेम संजीवन, शिकारी का कोई जाल नहीं है।
प्रेम में नाप-तौल ना होती, कानूनों का जाल नहीं है।।
समर्पण में संघर्ष न होता।
सुख बाँट कर दुखी न होता।
कर्तव्य केवल याद हैं रहते,
अधिकारों का हर्ष न होता।
प्रेम में तो बस सृजन है होता, प्रेम किसी का काल नहीं है।
प्रेम में नाप-तौल ना होती, कानूनों का जाल नहीं है।।
प्रेम को कोई लूट न सकता।
प्रेमी कभी भी झूठ न बकता।
नहीं करे कभी कोई दावा,
आपा मिटाकर, प्रेम हो सकता।
प्रेम तो खुशियों का है सर्जक, बजाता केवल गाल नहीं है।
प्रेम में नाप-तौल ना होती, कानूनों का जाल नहीं है।।
No comments:
Post a Comment
आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.