पल पल प्रति पल देती नारी
पल पल प्रति पल देती नारी।
बेटी से घर की शोभा न्यारी।
मात-पिता की देखभाल कर,
सब कुछ किया, बनी न दुलारी।
सब कुछ सहती, करती सेवा।
भाई को संभाले, देती मेवा।
अपना भाग ये, कभी न माँगे,
भाई की रक्षा को, पूजे देवा।
प्रसव पीड़ा सह, बनती माता।
कष्टों को ही चुनती माता।
संतान खातिर, लड़े मौत से,
पत्नी पर हावी, होती माता।
किशोरी देखे, साथी के सपने।
लगे प्रेम की, माला जपने।
सब कुछ सौंप दिया प्रेमी को,
धोखा खाकर, लगी है तपने।
मात-पिता ने दान कर दिया।
शादी के नाम, बाहर कर दिया।
घर में सब कुछ भाई का था,
दहेज बुरा, खाली विदा कर दिया।
अपरिचित व्यक्ति पति बन गया।
पहली रात ही मान हर गया।
खाली हाथ है, आई कुलक्षणी,
सास, ननद का ताना बन गया।
पल पल सौंपा तन भी सौंपा।
धन उनका था, मन मैंने सौंपा।
संतान जनी, पर नाम है नर का,
नर ने कभी, विश्वास न सौंपा।
No comments:
Post a Comment
आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.