Thursday, April 2, 2015

नहीं रह सकता जिन्दा

प्रेम वहाँ



ईर्ष्या,

छल, छद्म,

कपट, धोखा,

अहम्, जिद

स्वार्थ,

रहते जहाँ,

चलती 

घातें-प्रतिघातें

नहीं रह सकता जिन्दा

प्रेम वहाँ।

No comments:

Post a Comment

आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.