वह दीप
वह दीप
जलता हृदय
किसका ?
विरह विदग्ध
नायिका का
या मारा गया
जिसका पति है
आतंकवादियों द्वारा।
वह दीप
प्रसन्नता या क्षोभ
किसका ?
विलासी आत्मा का
या पेट के लिए जूझती
रात को भी अविरल
काम करती परम आत्मा का।
वह दीप
किसका ?
बच्चे के जन्म पर
मनाई जाने वाली
दीवाली का
या आतंकवादियों के शिकार
बच्चे के मातम का।
शुभकामनायें राष्ट्रप्रेमी जी !!
ReplyDeleteधन्यवाद सक्सैनाजी, आप पधारे और उसके पद-चिह्न भी छोड़े.
ReplyDelete