Tuesday, May 19, 2015

हाँ! ऐसा होता है अक्सर्

हो सकता है


जीवन में नहीं मिलता,

प्यार के बदले प्यार,

विश्वास के बदले विश्वास,

समर्पण के बदले समपर्ण

हाँ! ऐसा होता है अक्सर्

आप जिसको करें प्यार

वह व्यक्त करे केवल आभार

आप जिस पर करें विश्वास

वह करे आपके सामने विश्वासघात्

और समर्पण नाम की चीज

तो भूल ही जाओ!

सबकी अपनी-अपनी परिभाषाएँ हैं

प्यार, विश्वास और समर्पण की

हो सकता है आपको धोखा देने वाले,

विश्वासघात करने वाले,

आपका शोषण करने वाले

आपके सामने प्यार, विश्वास

और समर्पण का दम्भ भरें

और आई लव यू कह कर

प्यार शब्द का मजाक उड़ायें।

No comments:

Post a Comment

आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.