मैं पंक्षी हूँ मुक्त गगन का,बंधन कोई स्वीकार नहीं है।
पूर्ण समर्पण के सिवाय अब कुछ भी अंगीकार नहीं है।।
आश्वासन और वचन वायदे,भ्रमित नहीं मुझको कर सकते।
बहु संताप सहे हैं अब तकसीमा टूटीं नहीं सह सकते।
जिस बंधन में बाँधा तुमने,उसका कोई आधार नहीं है।
आधारहीन ऐसे बंधन में बँधना मुझे स्वीकार नहीं है।।
कर्तव्य रहित अधिकार जो चाहे ऐसा साथी किस मतलब का।
मित्र नहीं सुविधा-प्रेमी जो ,मित्र बने जाने किस-किस का।
रूप और धन आकर्षण का,यहाँ कोई प्रभाव नहीं है।
उपाधि वितरक शिक्षा का भी वर्चस्व मुझे स्वीकार नहीं है।।
No comments:
Post a Comment
आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.