दिखाबटी सम्बन्ध जीवन को आडम्बरपूर्ण व दुखद बनाते हैं, ऐसे
सम्बन्धों से तो किसी का न होना ही बेहतर है, कुसंग की अपेक्षा
अकेला रहना अधिक सुखकर और शान्ति प्रदाता होता है! झूठे प्यार
का दिखाबा करने वाले आडम्बरियों व धोखेबाजों से निसन्देह नफ़रत
करने वाले हमारे दुश्मन अच्छे हैं; कम से कम उन पर विश्वास किया
जा सकता है कि वे सच्चे में दुश्मन तो हैं!
No comments:
Post a Comment
आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.