Wednesday, October 8, 2008

नन से बलात्कार करने वाले हिन्दू नहीं, दुराचारी व जघन्य अपराधी हैं

नन से बलात्कार करने वाले हिन्दू नहीं, दुराचारी व जघन्य अपराधी हैं।


उड़ीसा की घटनाओं ने पूरे देश को विश्व के सामने शर्मिन्दा किया है। स्वामी लक्ष्मणानन्द सरस्वती के हत्यारों को बचाया है। जो शक्ति स्वामी जी के हत्यारों के विरूद्ध लगनी चाहिए थी, वह इन अपराधियों की ओर लगानी पड़ रही है। निर्दोषों को प्रताडित करने वाले अपराधी ही होते हैं, वे अपराधियों की सहायता ही करते हैं, वही वर्तमान समय में उड़ीसा में तथाकथित धर्म का झण्डा उठाने वाले अधर्मी कर रहे हैं। अपने कृत्यों से हिन्दू धर्म को हानि पहुंचा रहे हैं। उन्हें धर्मांतरण की इतनी ही चिन्ता थी तो स्वामी जी के स्थान को भरते। आगे बढ़कर जो व्यक्ति मजबूरी में ईसाई बन रहे हैं। उन्हें गले लगाते। स्वामी जी के काम को आगे बढ़ाते। स्वामीजी के नाम पर पैशाचिक कृत्य करके ये लोग स्वामी जी की आत्मा को कष्ट पहु¡चा रहे हैं। ऐसे कृत्यों का कोई भी संगठन समर्थन नहीं कर सकता और प्रत्येक सरकार को वोटों की चिन्ता किए बिना इनके खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी से कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए यही नहीं जिस संगठनों के साथ इनका नाम जुड़ रहा है, उन संगठनों को ऐसे अपराधियों को पकड़ने में सरकार की सहायता व ऐसे कृत्यों की तीव्र भर्त्सना करनी चाहिए। परिवार व समाज में ऐसे लोगों का कोई स्थान नहीं होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.