सत्ता
भाजपा
आगामी चुनाव के बाद
सरकार अवश्य बनाएगी
राम ने साथ न दिया तो,
काशीराम, मायावती,कम्यूनिज्म
या मुस्लिम लीग को,
गले लगायेगी
क्योंकि सत्ता-सिद्धान्त के आगे
सभी मुद्दे बोने हैं,
सत्ता के लिए
राम, कश्मीर, आचार संहिता
तथा चरित्र तो खिलौने हैं।
"मुझे संसार से मधुर व्यवहार करने का समय नहीं है, मधुर बनने का प्रत्येक प्रयत्न मुझे कपटी बनाता है." -विवेकानन्द
सत्ता
भाजपा
आगामी चुनाव के बाद
सरकार अवश्य बनाएगी
राम ने साथ न दिया तो,
काशीराम, मायावती,कम्यूनिज्म
या मुस्लिम लीग को,
गले लगायेगी
क्योंकि सत्ता-सिद्धान्त के आगे
सभी मुद्दे बोने हैं,
सत्ता के लिए
राम, कश्मीर, आचार संहिता
तथा चरित्र तो खिलौने हैं।
लुब्धानां याचकः शत्रुमूर्खाणां बोधकः रिपुः। जारस्त्रीणां पतिः शत्रुश्चोराणां चन्द्रमा रिपुः॥६॥ मनुस्मृति दशवा अध्याय अर्थात- लोभी व्...
"स्वतन्त्र भारत में नारी को मिले वैधानिक अधिकारों की कमी नहीं- अधिकार ही अधिकार मिले हैं, परन्तु कितनी नारियां हैं जो अपने अधिकारों का सुख भोग पाती हैं? आप अपने कर्तव्यों के बल पर अधिकार अर्जित कीजिए। कर्तव्य और अधिकार दोनों का सदुपयोग कर आप व्यक्ति बन सकती हैं। आपको अपने कर्तव्यों का भान है तो कोई पुरुष आपको भोग्या नहीं बना सकता-व्यक्ति मानकर सम्मान ही करेगा। इसी तरह आने वाली पीढ़ी आपकी ऋणी रहेगी।"
No comments:
Post a Comment
आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.