पैसा कमाकर खर्च जो कर ले,उसे किसी का अभाव कहाँ?
बाजार बड़ा है इस दुनियाँ का,मिल जाती हर चीज यहाँ।
और कोई यहाँ सोच नहीं है,पैसे पर ही ध्यान है।
किसी से कोई संबंध नहीं है,पैसा ही भगवान है।
देवालय में जाकर देखो, पैसा ही है देव जहाँ
बाजार बड़ा है इस दुनियाँ का, मिल जाती हर चीज यहाँ।
पैसे ही की खातिर देखो,सभी बने बहुधंधी हैं।
पैसा नहीं है,यदि माँ पर भी,वह बुढ़िया है,अंधी है।
बिना कमाये यदि घर जाओ,नहीं है तुमको जगह वहाँ।
बाजार बड़ा है इस दुनियाँ का,मिल जाती हर चीज यहाँ।
पैसे का यदि तुम अपनाओ,पत्नी तुम्हें अपनायेगी
इच्छा पूरी ना कर पाये,वह काली बन जायेगी।
पैसे से बेटा मिल जाता,पैसे बिन माँ-बाप कहाँ?
बाजार बड़ा है इस दुनियाँ का,मिल जाती हर चीज यहाँ।
No comments:
Post a Comment
आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.