बेवफाई ही रहमत तेरी
अब मैं अपनी बात करूँगा,
क्या पाऊँगा तुझे रुलाकर?
मेरे ऊपर हँसी है अब तक,
अपने ऊपर जरा हँसाकर।
बेवफाई ही रहमत तेरी,
अपने साथ तो जरा वफाकर।
खत सारे तू, भले जला दे,
दिल में रखना जरा बचाकर।
हमराही बिन चल लेंगे हम
साथ किसी के राह चलाकर।
सारी धुंध फिर छँट जायेंगी,
बातें कर ले आँख मिलाकर।
No comments:
Post a Comment
आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.