चाहता हूँ
चाहता हूँ मैं,
तुमसे बातें करना
लेकिन क्या?
बतला सकोगी?
चाहता हूँ मैं,
हो एक मुलाकात
लेकिन कब?
बतला सकोगी?
चाहता हूँ मैं,
साथ लेकर चलना
लेकिन किस पथ पर?
चलकर दिखला सकोगी?
चाहता हूँ मैं,
लड़ना-झगड़ना,
लेकिन किसके साथ?
समझा सकोगी?
चाहता हूँ मैं,
कंटकों पर चलना,
लेकिन क्यों?
समझा सकोगी?
चाहता हूँ मैं,
जीवन-प्रश्न का उत्तर,
बनेगा कौन?
बनकर दिखला सकोगी?
No comments:
Post a Comment
आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.