उपदेश नीति और धर्म अगर चाहो,
विदुर रचित नीति शास्त्र मँगवाइये,
जोश रोश वीरता की आश लेके प्यारे,
वीर शिवाजी की जीवनी पढ़ जाइये।
देखना संयोग और वियोग तो,
प्रेमी को प्रेमिका से पत्र लिखवाइये,
प्रेम की पीर को बिना भोगे जानो तुम,
घनानन्द काव्यरस डुबकी लगाइये।
यूपी की राजनीति समझना यदि चाहो,
माया-मुलायम के भक्त बन जाइये,
आरक्षण राजनीति समझने हेतु यारो,
पासवान-लालू-सिब्बल के पीछे लग जाइये।
अच्छी रचना,गूढ़ तथ्यों से पूर्ण.....
ReplyDelete