मुस्कान लुटाएं
हम राह के पक्षी है,जाने किधर को उड़ जायें।
हमसे दिल न लगाना तुम दिल के टुकड़े हो जायें।
अपरिचित दोंनो परिचित हो गये
रंगरीले ख्वावों में खो गये
बिताने को मिलकर के ,
प्रेम भरे गाने कुछ गायें।
हम राह के पक्षी है,जाने किधर को उड़ जायें।
हमसे दिल न लगाना तुम दिल के टुकड़े हो जायें।
हम राही से एक हो गये
दिल दोंनो मिल सुखी हो गये
अगले चौराहे से ही तो
अलग-अलग रस्ते हो जायें।
हम राह के पक्षी है,जाने किधर को उड़ जायें।
हमसे दिल न लगाना तुम दिल के टुकड़े हो जायें।
पथ बदले और पथिक भी बदले,
दुनियां के सब प्राणी बदले
अपनी-अपनी राहों पर
सबको मुस्कान लुटायें।
हम राह के पक्षी है,जाने किधर को उड़ जायें।
हमसे दिल न लगाना तुम दिल के टुकड़े हो जायें।
No comments:
Post a Comment
आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.