समाधान बन आगे आओ
कर्म से अपनी राह बनाकर जीवन अपना सुखी बनाओ।
समस्याएँ नहीं गिनो तुम, समाधान बन आगे आओ।।
कर्मशील को अवसर जग में।
कदम-कदम संसाधन मग में।
औरत की हथेली में बरकत,
वही पुरूष के होती पग में।
समय ही जीवन है प्यारे, जीवन आनंद से जीते जाओ।
समस्याएँ नहीं गिनो तुम, समाधान बन आगे आओ।।
समय नहीं है दुखी होने का।
समय नहीं है व्यर्थ सोने का।
काट बाद में तुम पाओगे,
समय अभी है फसल बोने का।
फल ही हैं फूलों की हसरत, फूल देखकर खुशी मनाओ।
समस्याएँ नहीं गिनो तुम, समाधान बन आगे आओ।।
चाहत किसी की पूरी न होती।
पाओगी वही, जो हो बोती।
लेन-देन से चलता है जग,
मुफ्तखोरी कभी सफल न होती।
कर्म करो अधिकार कमाओ, कदम-कदम बढ़ते तुम जाओ।
समस्याएँ नहीं गिनो तुम, समाधान बन आगे आओ।।

No comments:
Post a Comment
आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.