Sunday, February 2, 2025

जिसे वह सोशल मीडिया कहती है

 घर लौटा वसंत


लगभग

दस माह की

अविरल यात्रा के बाद

थकान, मलिनता और क्लांति के 

भावों को चेहरे पर समेटे हुए

घर लौटा वसंत।

दरवाजे पर

कई बार घण्टी बजाने के वाबजूद

उषा ने नहीं खोला फ्लेट का दरवाजा

वसंत ने अपनी वाली चाबी से

दरवाजा खोलकर 

अंदर जाकर देखा

उसका नहीं था

वहाँ किसी को इंतजार

उसकी तरफ

किसी ने देखा तक नहीं,

उषा तमस के साथ

मोबाइल पर 

चीटिंग में बिजी है

जिसे वह सोशल मीडिया कहती है।


No comments:

Post a Comment

आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.