सभी मित्रों को नव वर्ष की हृार्दिक शुभकामनाएँ!
नया वर्ष आपको, आपके परिवार को, समाज, राष्ट्र व विश्व को मंगलमय हो!
समरसता के साथ हम अपने कर्तव्य-पथ पर दृढ़ हो,
आगे बढ़कर सभी को स्नेह लुटाते हुए सुख, शान्ति व समृद्धि प्राप्त करें।
समस्त विभिन्नताओं के होते हुए भी समस्त नर-नारी
प्रकृति प्रदत्त अपनी-अपनी भूमिकाओं का निर्वहन करते हुए
एक-दूसरें के लिए जीयें सहकारिता के सिद्धांत
`एक सभी के लिए व सभी एक के लिए` को
आत्मसात कर 'वसुधैव कुटुम्बकम' के सिद्धान्त को
कार्यरूप में परिणत करने के प्रयत्न नववर्ष के हर पल करते रहें।
बन्धुत्व न झुके कभी
नव वर्ष से हमें आस, आतंक का प्रसार रूके।
विवके हो जाग्रत सभी का, नहीं आनन्द प्रचार रूके।
संकीर्णताएँ मिटें सभी, बन्धुत्व न झुके कभी,
चहुँ ओर हो विजय, सत्य न कभी झुके।
शुभ हो आपको, परिवार, राष्ट्र, विश्व को।
आंग्ल वर्ष का हर पल, शुभ हो गुरू शिष्य को।
कथनी-करनी एक हो, मार्ग हमारा नेक हो,
उर-बुद्धि हों सन्तुलित, पायें सभी लक्ष्य को।
No comments:
Post a Comment
आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.