Thursday, October 11, 2007

मीत

आज आओ मिल गले लगाए
सबको अपना मीत बनाए
कोई भले ही मीत बने ना
खुद को सबका मीत बनायें
चित्र भले ही हम ना पूजें
कथनी - करनी भेद मिटायें
कृत्रिमता को दूर भगा कर
नर नारायण बन दिखलाये।

1 comment:

  1. बहुत सुंदर इच्छा है ! आपकी एक बात बहुत हद तक मुझसे मेल खाती है ! मीठा बोलना तथा दिखावा करना धोखे की पहली सीढ़ी है ,
    मगर शायद हम लोग अनफिट हैं इस संसार के लिए . शायद हम किसी को खुश नही कर पाते ! हर आदमी को दिखावे का प्यार चाहिए, वास्तविकता हो या न हो राष्ट्रप्रेमी जी !

    सतीश

    ReplyDelete

आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.