Sunday, September 22, 2013

हम पढ़ाते रहें

तुम पढ़ाई करो खूब हम पढ़ाते रहें ,
गौर कर जि़न्दगी को  बढ़ाते रहें ,
बिना षिक्षा के जीवन का मोल नहीं है,
षिक्षित जीवन से अच्छा कोई रोल नहीं है ,
सब जगह यही सन्देष पहँुचाते रहें ,
गौर कर जि़न्दगी को बढ़ाते रहें
तुम पढ़ाई करो......................................
सही सलामत हो तुम कुदरत की देन है ,
जीवन की हलचलें सागर की फेन हैं ,
नई पीढ़ी हो तुम नई सोच से पढ़ो ,
तुम्हें शोहरत मिले जंग सब जीत लो ,
मिले फुरसत गर कभी याद आते रहो ,
तुम पढ़ाई करो .........................
तुम्हारे जीवन के साँचे में शामिल कई लोग ,
स्वच्छ वातावरण हो, तुम सदा नीरोग हो ,
बाँकी चितवन का तुम पर असर न हो कभी ,
तुम्हारी शैली की पहल में सदा भोर हो ,
देष पावन की गरिमा को करके नमन ,
शीष अपना निरन्तर हम झुकाते रहें ,
तुम पढ़ाई करो ........................................


 

 

No comments:

Post a Comment

आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.