अति सूधो सनेह कौ मारग
बेंगलूरु से प्रकाशित पत्रिका का फ़रवरी २०१६ अंक अभी-अभी प्राप्त हुआ है। इसमें मेरा एक आलेख "अति सूधो सनेह कौ मारग" प्रकाशित हुआ है। लगभग साड़े तीन पेजों के इस आलेख की स्केन की हुई प्रति प्रस्तुत है। आशा है आप को प्रेम के सन्दर्भ में प्रस्तुत मेरे विचार आपको सच्चे प्रेम का दिग्दर्शन करा सकेंगे।
No comments:
Post a Comment
आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.