"मुझे संसार से मधुर व्यवहार करने का समय नहीं है, मधुर बनने का प्रत्येक प्रयत्न मुझे कपटी बनाता है."
-विवेकानन्द
Monday, December 15, 2008
vishavas
जीवन में केवल दो व्यक्तियों पर ही विश्वास करना चाहिए । एक स्वंय और एक भगवान पर क्योकि विश्वास घात वे ही लोग करते जिन पर हम विश्वास करते है। और इस सदमे को हम बर्दाश्त नही कर सकते और यह एक ऐसा नासूर बन जाता है जो हमें जीवन भर सताता रहता है।
No comments:
Post a Comment
आप यहां पधारे धन्यवाद. अपने आगमन की निशानी के रूप में अपनी टिप्पणी छोड़े, ब्लोग के बारे में अपने विचारों से अवगत करावें.